Blogझारखण्डदेश-विदेशधर्म-कर्मराजनीतिराज्यलेटेस्ट खबरें

पत्रकारों के साथ ये कैसी नाराजगी सीएम साहब?-प्रीतम भाटिया

बीमा,पेंशन और सुरक्षा कानून के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ऐसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

रजरप्पा। पश्चिमी सिंहभूम:आज ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा झारखंड में पत्रकारों को बीमा,पेंशन,आवास, एक्रिडेशन,सुरक्षा और संवर्द्धन हेतु प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को कोल्हान आयुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया.AISMJWA ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया और बिहार-झारखंड सह प्रभारी शंकर गुप्ता द्वारा आयुक्त की अनुपस्थिति में उनके सचिव अजय साव को ज्ञापन सौंपा गया है.

ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि राज्य में पत्रकारों को बीमा और पेंशन जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लगातार ज्ञापन सौंपा गया है इसके बावजूद सरकार और विपक्ष का इस ओर ध्यान नहीं गया है.उन्होने कहा कि आज जब राज्यकर्मियों,अधिवक्ताओं,पूर्व कर्मियों और अन्य समूहों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है तब पत्रकारों की सम्मान सुरक्षा योजना 2022 पर कोई काम नहीं हो रहा है.

वे बोले पत्रकारों को सबसे पहले बीमा देने वाले सीएम हेमंत सोरेन बताएं कि पत्रकारों से ये कैसी नाराजगी है.,मौके पर उपस्थित ऐसोसिएशन के बिहार-झारखंड सह प्रभारी शंकर गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों पर लगातार फर्जी मामले दर्ज किए जा रहे हैं और वैसे में पत्रकारिता अब सामान्य पेशा नहीं रह गया है.उन्होने कहा कि फर्ज़ी मामलों की सीआईडी जांच को लेकर विभिन्न जिलों में राज्यपाल,मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव और डीजीपी को लगातार ज्ञापन सौंपने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ऐसोसिएशन के प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकारों को एकजुट होकर आंदोलन करने की जरुरत है और जब तक हम एकजुट नहीं होंगे सरकार का ध्यान हम पर नहीं जाएगा.उन्होने कहा कि पत्रकारों को एक्रिडेशन जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं क्योंकि एक्रिडेशन कमिटी की बैठक लंबे समय से नहीं हो पाई.

ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता अरूण मांझी ने कहा कि कोरोनाकाल से ही भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेल रियायती सुविधा और टोल फ्री सेवा से मुक्त रखा गया है ये कैसी नाइंसाफी है जिस पर सदन में आवाज उठाई गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.उन्होने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की जरूरत है.

ऐसोसिएशन के पूर्व प्रमंडलीय प्रभारी अजय महतो ने कहा कि राज्य में पत्रकारों को 25 लाख का सपरिवार बीमा और 10 हजार रुपए मासिक पेंशन के अलावा आवास और एक्रिडेशन योजना से लाभान्वित किया जाना चाहिए. ऐसोसिएशन के पूर्व कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष रंजीत राणा ने कहा कि देश भर में पत्रकारों के हित में सबसे पहले पत्रकार आयोग का गठन होना चाहिए

जिसमें सभी प्रमंडल से एक-एक पत्रकार को शामिल किया जाए ताकि वे अपने प्रमंडल के पत्रकार साथियों के विषयों को लेकर नीति बनाने में सहायक हों. ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से ऐसोसिएशन के पूर्व प्रमंडल प्रभारी अजय महतो,पूर्व प्रमंडल अध्यक्ष रंजीत राणा, सरायकेला-खरसावां के पूर्व जिला महासचिव संतोष साहू,दीपक महतो,मोहम्मद इब्राहिम,दशरथ प्रधान,सुरेश महापात्रा,विद्युत महतो,फणीभूषण टुडू सहित अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे ।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *