
गिद्दी/ सिरका। कोयलांचल अरगड्डा क्षेत्र के में रुक-रुककर इनोवा गाड़ी देखने से सीबीआई की सक्रियता का अंदेशा लोग लग रहे हैं. सोमवार को भी एक इनोवा गाड़ी सीसीएल गिद्दी ‘ए’, गिद्दी ‘सी’ कोलियरी के सड़कों पर दौड़ती हुई दिखाई पड़ी. जिससे कामगारों में सीबीआई के गतिविधि व जांच की चर्चा जोरो पर है. लगातार क्षेत्र में हर लोग प्रतिदिन सीबीआई के दस्तक देने की बातें कर रहे हैं.
वहीं संवाददाता भी लगातार क्षेत्र में सक्रिय संदेशों का आदान-प्रदान कर रहे हैं. सबकी नजर सीबीआई के आगे की कार्रवाई की ओर है. बतलादे कि सीसीएल रोड सेल गिद्दी सी, रेलीगढ़ा, गिद्दी ए की कार्रवाई के बाद सीबीआई का शिकंजा लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों, कर्मचारियों व रोड सेल से जुड़े लोगों के मनी ट्रांसफर की ओर है.
इसके अलावे कागजातों की हेराफेरी, कंप्यूटर के गड़बड़ियों की भी जांच पड़ताल सीबीआई कर रहा है. जिसे रेडार में पड़े अधिकारी, कर्मचारी व रोड सेल के सदस्य कार्रवाई पर डरे हुए हैं. वहीं बताया जाता है कि आगामी दिनों में सीबीआई का जांच दायरा अरगड्डा क्षेत्र के बचे कोलयरी तक भी पहुंचता है या नहीं, वो देखना काफी दिलचस्प होगा. इधर कार्रवाई के बाद एक प्रतिनिधि ने सिरका में भी करोड़ों के घोटाले की बातें कर रहे हैं. जिसकी जांच और कार्रवाई की भी मांग उठ रही है।