
मुरुबंदा पहुंचने पर जमकर की गई आतिशबाजी व बुके-फूलमाला से हुआ स्वागत
रजरप्पा l झारखण्ड में नई सरकार का गठन किया गया है रांची में 5 दिसंबर को कई मंत्री के लिए पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई जिसमे गोमिया के नव निर्वाचित विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो को भी नये मंत्रीमंडल शामिल किया गया है
रांची में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न के बाद योगेंद्र महतो अपने पैतृक गांव मुरुबंदा पहुंचने पर ग्रामीणों ने बुके फूलमाला पहनाकर जोरदार ढंग से स्वागत किया योगेंद्र के पहली बार मंत्री बनने की खुशी में मुरुबंदा वासियो द्वारा जमकर की गई आतिशबाजी खूब पटाखे फोड़े गए,मंत्री बनने की खुशी में खूब मिठाई बाँटा गया l

घर पहुंचते ही मंत्री योगेंद्र हुए भाउक और अपने आवास में प्रवेश करते वृद्ध माँ का पैर छूकर लिया आशीर्वाद व स्व पिताजी के फोटो चित्र पर माल्यार्पण किया, इस दौरान उन्होंने कहा विधानसभा के चुनाव के समय में मेरे पिता का साया उठ गया था
इसका काफ़ी दुःख है आज पिता जी रहते तो हमारे परिवार की खुशियाँ बहुत अधिक रहता परन्तु उनका आशीर्वाद से ही आज ये मुकाम हासिल कर पाया हूँ जिसका क्षतिपूर्ति अपूरणीय है,अपने आवास पहुंचने के बाद घर के समक्ष हनुमान मंदिर में मंत्री योगेंद्र व धर्मपत्नी बबिता देवी (पूर्व विधायक) ने मत्था टेका व लिया आशीर्वाद l

मंत्री का लोविंग मुझे नहीं था ये झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन के आशीर्वाद से मंत्री बना हूँ
पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा की मै मंत्री के लिए कभी भी भाग दौड़ में नहीं रहा ये तो झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोंम गुरु शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन का आशीर्वाद से ही मंत्री मंडल में शामिल हो सका हूँ,मै झामुमो एक पक्का कर्मठ- ईमानदार सिपाही बनकर गोमिया विधानसभा सभा में जनता का सेवा किया हूँ

जनता का भरपूर प्यार स्नेह और आशीर्वाद मिला है प्रतिफल में आज मंत्री बन सका हूँ हेमंत की टीम में आज मंत्री बनने का अवसर मिला है उन्होंने कहा की मंत्री बनकर पुरे झारखण्ड प्रदेश की विकास के लिए मुझे जो भी विभाग मिलेगा उसका ईमानदारी पूर्वक काम करूंगा और अपना कर्मभूमि गोमिया विधानसभा के सभी क्षेत्रो में ऐतिहासिक मूलभूत योजनाओं को धरातल पर उतारकर समाधान करना मेरा होगा प्राथमिकता l