
ग्रुप के किशोर ने 37, जितेंद्र ने 34, जयशंकर गुप्ता ने 32, निर्मल साहू ने 26, मेराज अंसारी ने 23 और बबलू अंसारी ने 20 बार किया है रक्तदान
भुरकुंडा (रामगढ़)। युवा ब्लड डोनर ग्रुप ऑफ भुरकुंडा के तत्वावधान में 23 फरवरी रविवार को सुबह 11 बजे से सिटी हॉस्पिटल ब्लड बैंक रामगढ़ के सौजन्य से मेन रोड भुरकुंडा स्थित मदरसा गुलशन-ए-रजा में रक्तदान शिविर लगाया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए ब्लड डोनर ग्रुप ऑफ भुरकुंडा रामगढ-झारखंड अध्यक्ष सह संस्थापक मेराज अंसारी ने बताया कि अस्पतालों में हो रही
रक्त की कमी और मरीजों की परेशानी दूर करने को लेकर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर में दर्जनों लोग रक्तदान करेंगे, ताकि इमेरजेंसी के समय जरूरतमंदों को रक्त मिल सके और इस इस कमी को पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि युवा ब्लड डोनर ग्रुप ऑफ भुरकुंडा ग्रुप का निर्माण लगभग 6 वर्ष पहले जिस उद्देश्य के साथ किया गया था
वह पूरा होता दिख रहा है। इस ग्रूप के माध्यम से अब तक तीन हजार से ज्यादा जरूरतमंदों को रक्तदान का सहयोग किया गया है, जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने रक्तदान महादान का नारा बुलंद करते हुए भुरकुंडा में 23 को लगने वाले शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने का अपील की।
बताते चलें कि इस ग्रुप के सचिव भुरकुंडा बाजार निवासी सचिव किशोर कुमार ने अब तक सबसे अधिक 37 बार, मांडू निवासी जितेंद्र कुमार 34 बार, भुरकुंडा निवासी जयशंकर गुप्ता 32 बार, हुरूमगढ़ा भुरकुंडा निवासी निर्मल साहु 26 बार, सुंदरनगर भुरकुंडा निवासी सह ग्रुप के अध्यक्ष मेराज अंसारी 23 बार और भदानीनगर कोल कम्पनी निवासी बबलू अंसारी ने 20 बार रक्तदान कर लोगों की जान बचाने में अपना सामाजिक दायित्व निभाया है। वहीं इस ग्रुप के कई सदस्यों ने भी रक्तदान किया है।