युवावर्ग राष्ट्र की दिशा और दशा बदल सकते हैं : राजीव

रजरप्पा । दुलमी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पैतृक गांव सिकनी के झारखंड फुटबॉल मैदान में, रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने झंडा फहराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। 76 वें गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य हैं,
युवा ही भारत को विकसित एवं विश्व गुरु बना सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत को अपना संविधान और गणतंत्र प्राप्त हुआ था, जो भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक है,
क्योंकि इसी दिन भारत दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र के रूप में स्थापित हुआ था। उन्होंने “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के नारे के साथ अपने कार्यों को आगे बढ़ाने की बात की।
मौके पर भाजपा नेता बिक्की कुमार महतो, टिकेंद्र कुमार, अमित जायसवाल, हरीश कुमार, मनदीप कुमार, कुलदीप कुमार, राम कुमार सहित गांव के ही कई बच्चे उपस्थित रहे।