
भुरकुंडा (रामगढ़)। माली मालाकार उत्थान समिति रामगढ़ ने गुरूवार को सेन्ट्रल सौन्दा में महात्मा ज्योतिबा फुले का 134वीं पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर समिति के लोगो ने महात्मा ज्योतिबा फुले के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
मौके पर उदय मालाकार, पिंटू मालाकार, रामकृपाल मालाकार, धनंजय मालाकार, राजू मालाकार, बुल्लू मालाकार, योगेंद्र भगत, बबलू भगत, डॉ रवि कुमार, विशाल कुमार, नंदलाल भगत, प्रमोद मालाकार, संजय मालाकार सहित अन्य लोग मौजूद थे।