
रिपोर्ट एस कुमार
गिद्दी/सिरका। नईसराय- गिद्दी ‘ए’ के मध्य बुंडू केडी कंपनी के पास बिजली पोल गाड़ने व नये तार लगाने का काम किया जा रहा है. लेकिन यहां खंबो में बिजली तार लगाने वाले कर्मी सुरक्षा को लेकर लापरवाह है. बिना सेफ्टी बेल्ट, जूता, टोपी के खंबो में चढ़कर कार्य किया जा रहा है. जबकि कुछ जगहों पर मुख्य सड़क गिद्दी- अरगड्डा नीचे से गुजर रही है.
जिसमें यातायात भी जा रही है. मार्ग में अवरोध भी लगता है.जिससे दुर्घटना होने की संभावना है. हालांकि इस संबंध में जानकारी लेने पर किसी ने भी जानकारी नहीं दिया. लेकिन दूसरी ओर प्रतिदिन असुरक्षा का नजारा देखने को मिलेगा. जिससे कर्मियों का जीवन असुरक्षित है. इसे देखने की आवश्यकता है।