
पिकनीक, युवा महोत्सव और अन्य सांगठनिक बातों पर किया गया विचार विमर्श
पिकनीक आगामी 05 जनवरी को छड़वा डैम में ही मनाने का लिया गया निर्णय
हजारीबाग। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई हजारीबाग के तत्वावधान में जिला कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय महाबीर स्थान दुर्गा प्रसाद ट्रस्ट हॉल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण प्रभात सिन्हा एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृजमोहन प्रसाद सिन्हा द्वारा की गई।
जिसमें पारिवारिक पिकनीक सहित युवा महोत्सव मनाने को लेकर आपस में विचार विमर्श किया गया। बैठक में छड़वा डैम हजारीबाग में आगामी 5 जनवरी को मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। साथ ही आगामी 12 जनवरी को विश्व युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम के साथ मनाने पर भी सहमति मनी।
पिकनीक के लिए इच्छुक परिवार द्वारा गौतम किशोर, जिला कोषाध्यक्ष के पास उनके फोन नंबर 9431796154 पर फोन पे द्वारा तय सहायता राशि और पिकनिक मे भाग लेने वाले पारिवारिक सदस्यों की संख्या सूचित करने का आग्रह किया गया है। बैठक में सभी जिला कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।