
रजरप्पा। हजारीबाग जिला के मुखिया संघ उपाध्यक्ष सह चूरचू प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह बहेरा पंचायत मुखिया देवकी महतो ने, चुरचू प्रखंड अंतर्गत चरही पंचायत के श्यामपटी मे मनाई जा रही श्री संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह में सम्मिलित हुए,
इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरु रविदास बाबा से आज के युवाओं को, समाज को, बहुत कुछ सीखने की जरूरत है, इन्होंने दलितों को हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया है, मौके पर मुखिया देवकी महतो, दिनेश्वर रविदास, अमर कुमार ,

विकास कुमार, मनोज कुमार, तिलेश्वर कुमार, अजीत रविदास, कैलाश रविदास, चिंतामणि रविदास, रवि कुमार दास, मनी रविदास, गोपी रविदास, ललन कुमार, राजू कुमार, नरेश कुमार ,शंकर कुमार, मिथुन रविदास, छोटू रविदास, सहीत कई लोग मौजूद थे।