
सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव,रोजगार सेवक, बीएफटी आदि थे शामिल
गिद्दी। डाडी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी कमल कांत वर्मा की अध्यक्षता में विकास कार्यों को लेकर सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित बीएफटी आदि के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बीडीओ ने सभी मुखिया, एवं पंचायत सचिव को वैसे पंचायत स्तरीय प्रज्ञा केंद्र संचालक जो पंचायत सचिवालय में रहकर काम का निष्पादन नही कर पाते हैं। उन्हे पंचायत सचिवालय में मौजूद होकर काम करवाने को निर्देशित किया गया।

साथ ही पंचायत सचिवालय में प्रतिदिन कार्य दिवस के दिन खुला रखने को पंचायत सचिव एवं मुखिया को निर्देश दिया गया। जिन पंचयतों में 15वां वित्त मद के योजना में न्यूनतम खर्च है।सभी पंचायतों में नियमानुसार योजनाओं का क्रियान्वयन करवाते हुए व्यय करने के लिए निर्देश दिया गया।
मनरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 24-25 के तहत कच्चे योजना के मेढबंधी, टीसीबी, डोभा आदि योजनाओं का चयन नियमानुसार संबंधित पंचायत कर्मी करते हुए अभिलेख पर स्वीकृति देने के लिए निर्देशित किया गया।ताकि अधिक से अधिक मानव दिवस का सृजन किया जा सके।
इस मौके पर बीडीओ केकेवर्मा के अलावे प्रभारी जीपीआरओ अजीत कुमार तिवारी,बीपीओ उज्ज्वल किशोर, मुखिया लखनलाल महतो, श्रीमती उषा देवी, लता सिंह, रिंकी कुमारी,श्रीमती कविता सिंह, दासो मरांडी, लक्ष्मी देवी,पंचायत सचिव पुष्पा कुमारी, अरुण कुमार यादव,शक्तिराम बेदिया सचिव,मंजीत कुमार सिंह,प्रभु नारायण सिंह आदि मौजूद थे।