
रिपोर्ट एस कुमार
सिरका। अरगड्डा झोपड़ी में मंगलवार को जय सरना ट्रस्ट के द्वारा सरहुल महापर्व का आयोजन किया गया। इस दौरान पाहन बेचन उराँव, पाहन रतु उरांव ने आदिवासी पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना किया। अवसर पर वेशभूषा धारण कर मांदर की थाप पर लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा सरईया का फूल भेंटकर बधाइयां दिया।
प्राकृतिक पूजा जंगल, पहाड़, जल, जमीन ओर मानव जीवन के लिए पेड़ पौधों की रक्षा और लगाने का संकल्प लिया। मौके पर अरगड्डा एरिया अशोक करमाली, आदिवासी अगुआ सह समाजसेवी दीपक उराँव, पाहन राजू करमाली, पाहन सुखदेव बेदिया, मंजु पाहनइन, सुनीता पाहनइन, पाहन सुरेंद्र मुंडा, संजय उरांव, केंद्रीय सदस्य निशा उरांव, आरती कुमारी, प्रीति, संगीता आदि मौजूद थे।