
अपना सामाजिक दायित्व निभाता रहेगा कंपनी प्रबंधन : कमल केडिया
भुरकुंडा (रामगढ़)। श्री वेंकटेश आयरन एंड एलॉय इंडिया लिमिटेड चोरधरा के चेयरमैन कमल केड़िया ने सीएसआर के तहत जिला प्रशासन को एम्बुलेंस भेंट कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया है। इस अवसर पर कंपनी के चेयरमैन कमल केडिया ने रामगढ़ डीसी चंदन कुमार को एम्बुलेंस की चाभी सौंपते हुए कहा
कि कंपनी के उत्थान के साथ-साथ प्रबंधन अपने सामाजिक दायित्वों को ईमानदारी पूर्वक निभाता रहेगा। मरीजों को सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन को कंपनी प्रबंधन ने यह एम्बुलेंस सुर्पुद किया है। ताकि मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर इसका लाभ मिल सके। मौके पर कमल केडिया, अंकित केडिया, हर्ष केडिया, संजीव सिंह, राजेश मंडल, मनीष शर्मा, अनिन्दो सरकार सहित कई लोग मौजूद थे।