
रिपोर्ट एस.कुमार
सिरका। थाना गिद्दी क्षेत्र के अरगड्डा जीएम ऑफिस मुख्यालय के समीप 5 एमबीए सबस्टेशन सिरका में बीती रात्रि रविवार को अज्ञात चोरों के दल ने धावा बोला. जानकारी के मुताबिक यहां बदमाशों के द्वारा शीशम पेड़ के नजदीक चार दिवारी में करीब दो फिट से अधिक सेंधमारी किया, इस दौरान जैसे ही इसकी भनक सब स्टेशन में तैनात दो बिजली कर्मियों को लगी, वे शोर मचाने लगे,
जिसके बाद अपराधियों का दल भाग खड़ा हुआ. बताया जाता है कि सब स्टेशन सिरका में सुरक्षा में हमेशा प्रहरियों की तैनाती नहीं की जाती है. जिसका फायदा बदमाश उठाना चाह रहे थे. घटना को अंजाम दिया जाना सब स्टेशन में लगा टावर लाइट भी खराब पड़ा होना बताया जा रहा है.
बताया जाता है कि सब स्टेशन सिरका के परिसर में इधर-उधर बिजली के उपकरण के गीरे पड़े हैं. जिसे लूटने के फिराक में बदमाश थे. लेकिन बिजली कर्मियों के शोर मचाने के बाद सभी भाग गए। वहीं सुरक्षा विभाग ने सब स्टेशन सिरका दीवार की सेंधमारी पर अनिभिज्ञता जताई है।