Blogझारखण्डदेश-विदेशधर्म-कर्मराजनीतिराज्यलेटेस्ट खबरें

सीसीएल सिरका 5 एमबीए बिजली सबस्टेशन में सुरक्षा कर्मी के अभाव व अंधेरा का लाभ उठाकर चोरों ने दीवार पर की सेंधमारी, बिजली कर्मियों के शोर मचाने के बाद भागे बदमाश

रिपोर्ट एस.कुमार

सिरका। थाना गिद्दी क्षेत्र के अरगड्डा जीएम ऑफिस मुख्यालय के समीप 5 एमबीए सबस्टेशन सिरका में बीती रात्रि रविवार को अज्ञात चोरों के दल ने धावा बोला. जानकारी के मुताबिक यहां बदमाशों के द्वारा शीशम पेड़ के नजदीक चार दिवारी में करीब दो फिट से अधिक सेंधमारी किया, इस दौरान जैसे ही इसकी भनक सब स्टेशन में तैनात दो बिजली कर्मियों को लगी, वे शोर मचाने लगे,

जिसके बाद अपराधियों का दल भाग खड़ा हुआ. बताया जाता है कि सब स्टेशन सिरका में सुरक्षा में हमेशा प्रहरियों की तैनाती नहीं की जाती है. जिसका फायदा बदमाश उठाना चाह रहे थे. घटना को अंजाम दिया जाना सब स्टेशन में लगा टावर लाइट भी खराब पड़ा होना बताया जा रहा है.

बताया जाता है कि सब स्टेशन सिरका के परिसर में इधर-उधर बिजली के उपकरण के गीरे पड़े हैं. जिसे लूटने के फिराक में बदमाश थे. लेकिन बिजली कर्मियों के शोर मचाने के बाद सभी भाग गए। वहीं सुरक्षा विभाग ने सब स्टेशन सिरका दीवार की सेंधमारी पर अनिभिज्ञता जताई है।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *