
रिपोर्ट एस कुमार
गिद्दी/सिरका। होसीर गांव में श्री सरस्वती पूजा हर वर्ष भाती इस वर्ष भी पूरे हर्षौल्लास ओर शांतिपूर्ण तरीके से पूजा अर्चना किया गया। जिसमें जनता क्लब से ओहदारी टोला से राहुल कुमार, रामप्रवेश शर्मा, अमित महतो, पंकज कुमार, दीपेंद्र, सुमित, मयंक, शुभम कुमार शिव मंदिर टोला से वैष्णो देवी गुफ़ा के तर्ज से बना है
पंडाल रवि कुमार, अर्जुन तुरी, तिलेश्वर, मनोज मुंडा, संजय, अमित, संतोष, सुनिल, दिलीप, स्वामी विवेकानंद क्लब से संतोष चौधरी, राजकुमार अनिल, कुमार गोबिंद, चौधरी कुलेश, अंबेडकर क्लब तालाब के बीच में मां सरस्वती विराजमान है लालू राम, संतोष राम, सहदेव राम, आकाश कुमार, संजय राम, दिनेश कुमार आदि ग्रामीण मौजूद थे।