झारखण्डराजनीति

पेट पूजा (स्वादिष्ट खाने का अड्डा) को आरिफ कुरैशी ने उद्घाटन किया।

रामगढ़ शहर के थाना चौक में शुक्रवार की शाम पेट पूजा का शुभारंभ आरिफ कुरैशी के कर कमलों द्वारा किया गया।

रामगढ़ l इस पेट पूजा (स्वादिष्ट खाने का अड्डा) का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व प्रत्याशी रामगढ़ विधानसभा व समाज सेवी अरिफ क़ुरैशी के द्वारा किया गया। वही समाज सेवी अरिफ क़ुरैशी ने उपस्थित लोगों से कहा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद उठाएं और कहा की इस मार्ग में इसकी जरूरत थी

और खाने की गुणवता की भी तारीफ करते हुए कहा की लोगों ने इसका आनंद उठाया । वही दुकान के संचालक मनीष सिन्हा ने कहा की लोगो को अक्सर बेहतर भोजन की तलाश रहती हैं किन्तु जगह पर मौजुद नहीं होने से लोग को समय पर भोजन नहीं मिल पाता है।

इस मौके पर संचालक मनीष सिन्हा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की शहर के मुख्य मार्ग जहाँ शहर के लगभग सभी बैंक मौजुद हैं और आम ग्राहकों का आना जाना भारी सख्या में लगा रहता हैं। उन्हें सुविधा पहुँचाने के लिए यह अति आवश्यक थी। जिसको लेकर इसका शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर अनव सिन्हा, राहत हुसैन, नावेद हुसैन, मोनिका सिन्हा, किरण सिन्हा, शकील अहमद,कमाल खान , देवराज़ मोइत्रा, गोल्डन ,तबरेज जमाल खान, अनिल कुमार , बेलाल कुरेशी, रेहान कुरेशी, बाबू खान लारा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

G. Reddy

जी रेड्डी एक अनुभवी पत्रकार हैं, जो निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे "समाचार संध्या" नामक वेब पोर्टल संचालित करते हैं, जो समसामयिक घटनाओं पर गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग करता है। उनका उद्देश्य समाज को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *